प्रो कबड्डी लीग 2017 में शनिवार को खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने तेलुगू टाइटंस को 6 अंकों से मात दी। पटना पाइरेट्स ने पहले टॉस जीतकर कोर्ट चुनने का फैसला किया। दिल्ली पहली रेड में अंक जुटाने में नाकाम रही। पटना का खाता मोनू गोयत ने खोला और दूसरे ही मिनट में टीम ने 1-0 से बढ़त हासिल की। इसके बाद पटना ने 2 अंक जुटाए। लेकिन तेलुगू की ओर से चौथे मिनट में विकास ने बोनस प्वाइंट लिया और उसके बाद पटना के विष्णु उथमन का असफल रेड रहा, जिसके बाद स्कोर 2-2 से बराबर हो गया।
छठे मिनट में पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल ने सफल रेड डालते हुए पटना पाइरेट्स को 3-2 से आगे कर दिया। हालांकि इसके बाद दोनों टीमों का स्कोर 4-4 की बराबरी पर हो गया। जिसके बाद तेलुगु टाइटंस ने पटना पर 3 अंकों की लीड बना ली है। प्रदीप नरवाल और राहुल चौधरी रेड करते हुए एक बार भी आउट नहीं हुए हैं।
हॉफ टाइम से पहले पटना ने जानदार डिफेंस दिखाते हुए एक और सुपर टैकल किया और राहुल चौधरी फिर बाहर। पहले हॉफ तक पटना पाइरेट्स 15-14 से आगे रही।
दूसरे हॉफ की शुरुआत से ही तेलुगू टाइटंस ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया और बढ़त 21-17 कर ली, 24वें मिनट में तेलुगू टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को ऑल आउट कर लीड बरकरार रखी। इसी के साथ राहुल चौधरी ने प्रो कबड्डी में अभी तक 499 अंक लिए हैं।
लेकिन इसके बाद पटना की टीम ने खेल का रुख मोड़ दिया और प्रदीप नरवाल टाइटंस पर कहर बनकर टूटे। वहीं स्टार रेडर राहुल लगातार तीसरी बार प्वाइंट लेने में नाकाम। प्रदीप नरवाल काफी देर बाद कोर्ट में आए।
35वें मिनट में प्रदीप नरवाल ने जबरदस्त सुपर रेड डालते हुए अपना सुपर 10 पूरा किया, इसके साथ ही पटना पाइरेट्स 27-25 से आगे निकल गई है।
मैच खत्म होने के आखिरी 3 मिनट तक पटना ने 6 अंकों की लीड हासिल कर राहुल की मुश्किलों को और बढ़ा दिया और अंत में तेलुगू टाइटंस के राकेश कुमार का एक सफल रेड डाली पर ये भी टीम को जीत दिलाने से बहुत दूर है। पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटन्स को 35-29 से हराकर जीत के साथ पांचवे सीजन का शानदार आगाज़ किया है।
63 comments