प्रो-कबड्डी लीग में आखिरकार दिल्ली ने असली दबंगई दिखाते हुए हरियाणा स्टीलर्स को मात दी। हालांकि दिल्ली का यह मुकाबला भी काफी करीबी रहा लेकिन इस मुकाबले को जीतकर दबंग दिल्ली ने अपनी पिछली हारों का सिलसिला तोड़ दिया। इससे पहले दबंग दिल्ली को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में दिल्ली ने हरियाणा पर 39-33 से जीत दर्ज की।
मोनू गोयत के बेंच पर होने के कारण विकास खंडोला इस मैच में बतौर कप्तान उतने। कप्तान के तौर पर उनका यह पहला मैच था। इस दौरान अपनी टीम को प्रेरित करने के लिए गोयत बेंच से आकर खेले और 18 रेड में 11 रेड अंक जुटाए, लेकिन उनका प्रयास विफल रहा और टीम हार गई। बाद में रविंदर पहल ने छह टैकल अंक जुटाए जिसमें अंत में सुपर टैकल से मैच अपने नाम किया।
जबकि नवीन कुमार ने दिल्ली के लिए 15 रेड में से नौ रेड अंक जुटाए। इससे पहले किसी भी हाल में जीतने के इरादे से उतरी दिल्ली का पीछा उसकी खराब फार्म ने नहीं छोड़ा और वो पहले हाफ में चार अंकों से पिछड़ गई। हालांकि दूसरे हाफ में दबंग दिल्ली ने बिना कोई गलती किए जोरदार वापसी की। इस जीत के साथ ही दिल्ली जोन A में 22 अंकों के साथ चौथे पायदान पर आ गई हैं। जबकि हरियाणा इस हार के बाद पांचवे स्थान पर हैं।
वहीं, दिन के एक अन्य मुकाबले में बेंगलुरू बुल्स यूपी के योद्धाओं को हराकर B जोन की सबसे ऊपर की टीम बन गई है। बुल्स के इस जीत के साथ ही कुल 31 अंक हो गए हैं। यूपी के यौद्धा भी फार्म से जूझते दिख रहे हैं और इस टूर्नामेंट में यह 12 मैचों में उनकी छठीं हार थी। बुल्स की जीत में पवन सहरावत ने 11, रोहित कुमार 7 और महेंदर सिंह ने 6 अंकों का योगदान दिया। बेंगलुरु ने रेड से 19, टैकल से 12 अंक हासिल किए।
इसके अलावा अॉलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक भी अपने खाते में जोड़े। यूपी के लिए सर्वाधिक छह अंक नितेश ने जोड़े। कप्तान देवदिगा और सचिन ने पांच-पांच अंकों का योगदान दिया। बता दे कि प्रो कबड्डी लीग भारत के देशी खेल कब्बडी को लोकप्रियता के नए मुकाम पर लेकर जा रही है।