मेजबान दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग के सातवें सत्र के घरेलू चरण के अपने पहले मुकाबले में शनिवार को यहां गत चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को 33-31 अंक से हराया जबकि एक अन्य रोमांचक मुकाबले में तेलुगु टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 24-21 से मात दी। त्यागराज खेल परिसर में 13 रेड अंक जुटाने वाले नवीन कुमार रहे दिल्ली की जीत के नायक। दिन का दूसरा मुकाबला भी काफी करीबी रहा जिसमें विशाल भारद्वाज के आठ अंक के दम पर तेलुगु टाइटंस ने पिंक पैथर्स को शिकस्त दी।