यू मुंबा ने आलराउंड खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में रविवार को गुजरात फार्च्यूनजाइंटस को 31-25 से पराजित किया। अभिषेक सिंह ने यू मुंबा के लिए सुपर 10 का स्कोर किया और कुल 11 अंक जुटाए। इस जीत से मुंबा की टीम 53 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है और उसने प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदें बढ़ा दी हैं।
दूसरे मैच में बंगाल वारियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 41-40 से मात दी। इस जीत से अब बंगाल और शीर्ष पर चल रही दबंग दिल्ली के बीच सिर्फ एक अंक का फासला रह गया है। दिल्ली के 69 और बंगाल के 68 अंक हैं। Source अमर उजाला