लखनऊ: प्रदेश की महिला कल्याण व पर्यटन मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने आज राजकीय आवासित (शेल्टर होम) के कक्षा-10 उत्तीर्ण 20 बालक/बालिकाओं को अमौसी स्थित चैधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर होटल मैनेजमेन्ट डिप्लोमा कोर्स करने हेतु बंगलूरू स्थित ईको संस्थान में प्रवेश दिलाने हेतु हवाई जहाज से रवाना किया। उन्होंने बच्चों को आर्शीवचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कोर्स पर होने वाला व्यय उत्तर प्रदेश सरकार वहन करेगी।
प्रो. बहुगुणा ने बताया कि बच्चों को ईको संस्थान, बंगलुरू में प्रवेश दिलाने हेतु श्रीमती अनु सिंह, उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी, निदेशालय महिला कल्याण, लखनऊ को भी साथ में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि गतवर्ष ईको संस्थान में महिला कल्याण विभाग से 19 बालिकाओं को होटल मैनेजमेन्ट कोर्स में प्रवेश दिलाया गया था। इन बालिकाओं द्वारा सफलतापूर्वक अपना डिप्लोमा कोर्स पूरा किया गया। इसमें से चार बालिकाओं द्वारा डिग्री कोर्स में प्रवेश लिया गया तथा शेष में से चार बालिकाओं को होटल रेडिशन ब्लू, शिमला तथा खजुराहो में तथा चार बालिकाओं को होटल लेमन ट्री, गुड़गांव में सेवायोजित कराया गया। शेष बालिकाओं को सेवायोजित किये जाने हेतु कैम्पस साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है।
इस मौके पर अपर मुख्य सचिव, महिला कल्याण श्रीमती रेणुका कुमार, निदेशक, श्री पुनीत कुमार, उप निदेशक, श्रीमती प्रेमवती, उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी श्री सर्वेश कुमार पाण्डेय सहित अनेक वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।