देहरादून: आम जनता की समस्याओं को त्वरितगति से निस्तारणकरने के उद्देेश्य से आज डोईवाला तहसील सभागर में तहसील दिवस का आयोजन जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। तहसील दिवस में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 82 शिकायतें दर्ज की गई, जिसमें अधिकतर शिकायतें जलसंस्थान, जल निगम विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग की दर्ज की गई।
जिलाधिकारी द्वारा सभी समस्याओं को सुनते हुए अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा बाकी समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस विभाग से सम्बन्धित समस्यायें तहसील दिवस में दर्ज हुई है उसका निस्तारण एक सप्ताह के अन्तर्गत करना सुनिश्चित करें । उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि यदि कोई समस्या एवं शिकायत एवं आवेदन जो धनाभाव के कारण नही हो पा रहे है, इसके लिए धन उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव तैयार करं,े ताकि उस योजना के लिए जिला योजना से धनराशि स्वीकृत कराई जा सके। उन्होने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये है कि विकास कार्यो में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि गतिमान योजनाओं को गुणवत्ता युक्त एवं समय सीमा के अन्तर्गत कार्य पूरा करे।
उन्होने कहा कि डोईवाला क्षेत्र की ज्यादातर समस्या मुख्य मार्ग के 4 लेन में बदलने पर विस्थापन अनियमित पेयजल, विद्युत आपूर्ति से जुड़ी हैं। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये, कि जो समस्या जनपद स्तर की है उनका सम्बन्धित विभाग द्वारा त्वरित गति से निस्तारण किया जाए तथा शासन स्तर की समस्याओं को शासन को सन्दर्भित करते हुए उनके संज्ञान में लायें। उन्होने कार्यदायी संस्था विद्युत, पेयजल, लो.नि.वि के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि तहसील दिवस का महत्व तभी है जब तहसील दिवस में आयी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाय। उन्हाने अधिकारियों से क्षेत्र में जाकर अपने विभाग से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर, कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील होने की अपील की। श्री रमन ने कहा कि यदि विभाग अपने स्तर से ही समस्याओं का समाधान करतें है, तोे तहसील दिवस में समस्याएं कम संख्या में आयेगीं। उन्होने उन्होने रिजर्व फारेस्ट में रह रहे भूमिहीन ग्रामीणों के दावे पर वास्तविक स्थिति के अनुसार कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि उनका दावा सही है, तो उनका ठोस प्रस्ताव बनाये यदि सही नही है तो बेदखली करें। बन्दरों द्वारा क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहंुचाने की शिकायत पर श्री रमन द्वारा वन विभाग को आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में पूर्ण जानकारी के साथ प्रतिभाग करें।
जुडड्ी क्षेत्र में 350 बीघा जमीन में सिचाई विभाग की पाईप लाईन की खराब क्वालिटी की शिकायत पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी को मौके पर एमबी के साथ मुआयना कर रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जौलीग्रान्ट ग्राम पंचायत में गत वर्ष लगे ट्यूववैल में विद्युत संयोजन न किये जाने पर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता से विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। श्री नारयण सिंह रावत की शिकायत, कि उनके मकान के ऊपर से घरेलू विद्युत लाईन डाल दी गई है, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होने काननवाला गांव की पानी की कमी की शिकायत पर जल संस्थान के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वह ग्राम वासियों की समस्या के निदान के लिए ठोस कार्य योजना तैयार करें।
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष डबल सिंह भण्डारी, तहसीलदार गुरूदीप सिंह काला, जिला पंचायत राज अधिकारी मौ. मुस्तफा खान परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।