देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में तहसील सभागार डोईवाला में तहसील दिवस का आयोजन किया गया तथा सामान्य जनता की प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को उसके उचित निराकरण के दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर सिंचाई, लो.नि.वि, विद्युत, बाल विकास, राजस्व, विकास, पंचायत, समाज कल्याण, जल निगम, जल संस्थान, ट्यूबेल, साडा, स्वास्थ्य, पूर्ति आदि विभागों से कुल 44 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से कुछ का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर समाधान किया गया तथा अन्य आवेदनों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक जांच/ निरीक्षण/आख्या/विस्तृत प्रस्ताव इत्यादि की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सबसे अधिक आवेदन सिंचाई विभाग से प्राप्त हुए जिसमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया गया। जिलाधिकारी ने माजरी ग्रान्ट में ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी डोईवाला को निरीक्षण कर अवैध कब्जों को तत्काल हटाने के निर्देश दिये। उन्होने लोेक निर्माण विभाग को स्पीड ब्रेकर के सम्बन्ध में आ रही शिकायतों के मद्देनजर निर्देश दिये कि भौतिक निरीक्षण करके मानक के अनुसार स्पीड ब्रेकर लगाने एवं हटाने की कार्यवाही अमल में लायें। उन्होने उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को पे्रषित किये गये आवेदनों पर गम्भीरता दिखाते हुए उसका पारदर्शिता व समय-सीमा के भीतर निराकरण करने तथा कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी, उप जिलाधिकारी डोईवाला शालिनी नेगी, जिला पूर्ति अधिकारी पी.एस पांगती, जिला कार्यक्रम अधिकारी एस.के सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व सामान्य जनता उपस्थित थी।
तहसील सदर देहरादून में अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरबीर सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 41 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें सबसे अधिक समाज कल्याण द्वारा दी जाने वाली पेंशन से सम्बन्धित थे। जिनमें अधिकतर आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि तहसील दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि सरकार द्वार संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं योजनाओं का सही क्रियान्वयन के लिए तथा आम जनमानस को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए की जाने वाली कार्यवाही एक स्थान पर हो तथा उनकी समस्याएं/शिकायतों का निराकरण मौके पर ही किया जा सके। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आम जनमानस से जो समस्याएं शिकायतें प्राप्त होती हैं, उनका समय पर निराकरण किया जाये, ताकि आम जनमानस को विभागों के चक्कर न लगाने पड़े, नगर निगम क्षेत्र में जगह-2 कूड़े के ढेर तथा नालियों की सफाई न होने के सम्बन्ध में शिकायतें दर्ज की गयी, जिर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सफाई व्यवस्था तथा कूड़ा उठान के विशेष ध्यान रखें, जिससे शहरवासियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।
इस अवसर पर तहसीलदार सदर मुकेश चन्द्र रमोला, अपर तहसीलदार सुरवीर सिंह राणा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगदीश प्रसाद रतूड़ी, अपर समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।