देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत अब आनलाइन सोशियल मीडिया के माध्यम से भी आम जनता की समस्याये सुन रहे है। इसकी शुरूआत शनिवार को बीजापुर अतिथि गृह में उनके द्वारा की गई। बढ़ी संख्या में लोगो ने आॅनलाइन शिकायते दर्ज कराई तथा अपने सुझाव भी रखे।
मुख्यमंत्री ने सभी शिकायतो को देखा तथा मौके पर उनके उत्तर देने के साथ ही दूरभाष पर संबंधित अधिकारियो को शिकायत दूर करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने आनलाइन शिकायतो को संबंधित अधिकारी को ई-मेल पर भेजने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमारा प्रयास अधिक से अधिक जन समस्याओ का त्वारित निराकरण का है। इसके लिए दूरभाष पर जनता की शिकायत सुनने के साथ ही वे स्वयं भी दूरभाष पर जनता से बात करते है। समाधान योजना के तहत वीडियो कांन्फ्रेसिग के माध्यम से शिकायतो का निराकरण के प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि सोशियल मीडिया की भी समाज में स्वीकार्यता तेजी बढ़ रही है। अतः इसके माध्यम से भी जनता से जुड़कर उनकी समस्याओं के निराकरण का यह क्रम भी जारी रखा जाएगा। इस कार्यक्रम में जहां लोगो ने अपने उपयोगी सुझाव दिये वही इस प्रकार जनता से जुड़ने के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया तथा मुख्यमंत्री के इन प्रयासों को सराहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने स्पष्ट किया कि उनका प्रयास है कि जन समस्याओं से अवगत होने के लिए सरकार के सभी अंग सक्रिय हो तथा वे अपने स्तर पर इनके समाधान का प्रयास सक्रियता से करें। शनिवार को आयाजित सोशियल मीडिया पर संवाद कार्यक्रम के तहत जिन्होंने अपनी बात रखी उनमें उत्तरकाशी के दीपक चैहान ने स्कूलो में शिक्षक व अस्पतालो में डाॅक्टरों की तैनाती की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्राइमरी स्कूलो में टीचर उपलब्ध करा दिये गए है। सितम्बर तक हाई स्कूल व इंटर कालेजो में शिक्षको की तैनाती कर दी जाएगी। डाॅक्टरो की तैनाती के भी प्रयास किए जा रहे है।
विकासखण्ड स्याल्दे अनुसूचित जाति बहुल गांव घुघती के नंदन सिंह ने अपने गांव को सड़क से जोड़ने के लिए 2005 में स्वीकृत देघाट-घुघती मोटर मार्ग के निर्माण की मांग पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने सारे प्रकरण की जांच कर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। रायवाला से राजेश जुगलान ने मिनि स्टेडियम की मांग रखी जिसमे मुख्.यमंत्री ने शीघ्र मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। गगनदीप सिंह, लालढ़ाग ने क्षेत्र के स्कूल को आर्थिक मदद देने, देवेन्द्र सिंह ने स्कूलो में व्यवसायिक शिक्षा की व्यवस्था, अंकित शर्मा ने अवैध राफिटंग को रोकने, जितेन्द्र बिश्नोई ने वर्ष 2013 की आपदा में मृत पुत्र का मृत्युप्रमाण पत्र जारी करने, संजय भण्डारी ने मनरेगा कर्मियो की समस्याओं के समाधान की बात कही। काशीपुर से परविंदर ने अवैध खनन रोकने की मांग की तो बागेश्वर के महेश सिंह गरिया ने बी.पी.एल राशन कार्डो में गड़बड़ी तथा सड़क निर्माण में बरती जा रही लापरवाही की शिकायत की तो रवि ठाकुर जग्गी ने बेरोजगारी दूर करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस वर्ष और अगले वर्ष बढ़ी संख्या में सरकारी पदो पर नियुक्तियां करने जा रहे है। इसी प्रकार बड़ी संख्या मंें लोगो ने अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री ने सभी के समाधान का आश्वासन दिया तथा जनता से अपनी तथा क्षेत्रीय समस्याओ से अवगत कराने को कहा।