देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रोड्यूसर, गिल्ड ऑफ इंडिया के सीईओ श्री कुलमीत मक्कड़ के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्मों के शूटिंग और फ़िल्म नीति के संदर्भ में उनका काफी सहयोग रहा है। गोआ फ़िल्म फेस्टिवल सहित विभिन्न मंचों पर उनके द्वारा हमें परामर्श एवं सराहना प्राप्त हुई जिसके फलस्वरूप आज उत्तराखंड का फिल्म शूटिंग के क्षेत्र में एक अलग स्थान है।उनके निधन से प्रदेश के फिल्म उद्योग को गहरी क्षति हुई है।