लखनऊ: प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं के अन्तर्गत कृषकों की आय दोगुना करने के उद्देश्य से कृषकों को उच्च गुणवत्ता का गन्ना बीज उपलब्ध कराने हेतु उ0प्र0 सहकारी चीनी मिल संघ लि0, लखनऊ द्वारा अपने नियंत्रणाधीन 14 सहकारी चीनी मिलों के मिल फार्मों पर लगभग 28 हे0 क्षेत्रफल में उन्नतशील गन्ना बीज का उत्पादन कराया जा रहा है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गन्ना बीज उत्पादन करने वाली चीनी मिलों के विवरण के अनुसार बागपत चीनी मिल (0.36 हे0), रमाला चीनी मिल (0.40 हे0), मोरना चीनी मिल (0.73 हे0), ननौता चीनी मिल (1.00 हे0), स्नेह रोड चीनी मिल (2.20 हे0), गजरौला चीनी मिल (1.40 हे0), बिलासपुर चीनी मिल (2.00 हे0), तिलहर चीनी मिल (2.12 हे0), पुवायाॅ चीनी मिल (4.10 हे0), पूरनपुर चीनी मिल (1.50 हे0), सेमीखेड़ा चीनी मिल (2.50 हे0), साथा चीनी मिल (5.70 हे0), महमूदाबाद चीनी मिल (1.90 हे0) एवं सुल्तानपुर चीनी मिल (2.00 हे0) है। मिल फार्म पर उत्पादित गन्ना बीज को गन्ना आयुक्त द्वारा किये गये आवंटन के अनुसार सम्बन्धित चीनी मिल क्षेत्र के कृषकों को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जायेगा।
क्षेत्रीय कृषकों को उन्नतशील गन्ना बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करा कर उनको प्रति इकाई गन्ना क्षेत्रफल में अधिकतम गन्ना उत्पादन प्राप्त करने में सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग द्वारा सहकारी चीनी मिलों के मिल फार्म पर उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद के वैज्ञानिकों के दिशा-निर्देशन में उन्नतशील गन्ना बीज उत्पादन हेतु निर्देश दिये गये हंै। निदेशक, उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद शाहजहाॅपुर को अपने नोडल वैज्ञानिकों के माध्यम से मिल फार्म पर उच्च गुणवत्तायुक्त गन्ना बीज के उत्पादन में समय-समय पर अपना वैज्ञानिक परामर्श देने हेेतु निर्देशित किया गया है।