लखनऊ: प्रदेश की महिला कल्याण मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज महिला कल्याण के विभागीय एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा संचालित शिशु गृहों में आवासित शिशुओं को दत्तक ग्रहण से संबंधित प्रकरणों को कारा के दिशा निर्देशों के अनुसार निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा संचालित एवं मान्यता प्राप्त संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण एवं संचालन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्होंने सभी मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों को संस्थाओं के नियमित निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिये।
महिला कल्याण मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी, राज्यमंत्री महिला कल्याण श्रीमती स्वाती सिंह के साथ बापू भवन, लखनऊ के सभागार में आज महिला कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रही थीं।
विभाग में विभिन्न प्रकार के चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की करते हुए उन्होंने निमार्ण कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया तथा संबंधित कार्यदायी संस्थाओं से सम्पर्क करके निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया। प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि समस्त जनपदों में पालना शिशु स्वागत केन्द्र खोले जाने हेतु शासन से आदेश निर्गत है। सभी अधिकारी अपने जनपदों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सम्पर्क कर पालना शिशु स्वागत केन्द्र खुलवाना सुनिश्चित करायें।
बैठक में उपस्थिति सभी मण्डलों के उपमुख्य परिवीक्षा अधिकारी एवं सभी जनपदों के जिला परिवीक्षा अधिकारी के साथ दत्तक ग्रहण, एस0आर0सी0डब्ल्यू0सी0, पालना शिशु स्वागत केन्द्र एवं विभिन्न प्रकार के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की समीक्षा की गयी।