भोपाल: प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल ने कुल 14,283 पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। विज्ञापित रिक्तियों के तहत आरक्षक, प्रधान आरक्षक और सहायक उप निरीक्षक के पदों के लिए भर्ती की जाएगी। निर्धारित पदों पर शैक्षिक योग्यता को पदों के अनुसार अलग-अलग विभाजित किया गया है।
निर्धारित पदों के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। वेतनमान के तौर पर 5,200 से 20,200 रुपये का दिये जाने का प्रावधान किया गया है। इन सभी पदों पर आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसे भरें।
निर्धारित पदों के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 700 रुपये और 500 रुपये, वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 350 और 250 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.vyapam.nic.in या www.mponline.gov.in पर लॉगऑन करें।
6 comments