नई दिल्ली: सरकार ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर वीवी आचार्य को रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। बुधवार को जारी की गई स्टेटमेंट के मुताबिक, आरबीआई ने उन्हें तीन साल के लिए इस पद के लिए चुना है। बता दें कि आरबीआई में चार डिप्टी गवर्नर होते हैं।
डॉक्टर आचार्य 2008 से न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस में पढ़ा रहे हैं। इससे पहले डॉक्टर आचार्य लंदन बिजनेस स्कूल से प्राइवेट इक्विटी इंस्टीट्यूट के फाइनेंस एंड एकेडमी डायरेक्टर के तौर पर जुड़े थे। उर्जित पटेल के गवर्नर के पद पर चले जाने के बाद इस पद के लिए एक वेकेंसी खाली हो गई थी। वीवी आचार्य के अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में तीन और डिप्टी गवर्नर हैं- आर गांधी, एसएस मुंद्रा और एनएस विश्वनाथन।
डॉक्टर आचार्य तीन साल के लिए अपॉइंट किए गए हैं। सरकार ने यह खुलासा नहीं किया है कि उन्हें क्या पोर्टफोलियो दिया जाएगा। 2014 में आचार्य सेबी (SEBI) के तहत एकेडमिक काउंसिल ऑफ द नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्यॉरिटीज मार्केट्स के सदस्य भी रहे।
साभार एनडीटीवी इंडिया
5 comments