देहरादून: भारत की विविधता को दर्शाते हुए हिमगिरि ज़ी यूनीवर्सिटी मैं कलर्स ऑफ नार्थ ईस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यूनीवर्सिटी मैं पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया. सेवन सिस्टर्स और वन ब्रदर की मूल भावना को ध्यान मैं रखते हुए पूर्वोत्तर राज्यों के व्यंजनों के स्टाल्स लगाए गए. जिसमे भांति भांति के व्यंजनों को परोसा गया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत कुलपति डाक्टर राकेश रंजन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई. अपने सम्बोधन मैं उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से आह्वान किया वे हमारे देश के सभी रंगों की विविधता को बनाये रखते हुए देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाएं।
इस अवसर पर अरुणाचल, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, मिजोरम, असम, मेघालय एवं नागालैंड के सभी लोक नृत्य तथा गीतों का मंचन किया गया. सभी राज्यों के परिधानों को दर्शाता फैशन शो भी आयोजित किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने मैं राहुल कुकरेती, संजीव कुमार, जितेंद्र रावत, रितेश उनियाल, दीपिका घिल्डियाल, भावना सिंह और आकांक्षा शर्मा का प्रमुख योगदान रहा.