देहरादून: प्रदेश के श्रम, सेवायोजन, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, एम.एस.एम.ई., खादी एवं ग्रामोद्योग, दुग्ध विकास विभाग मंत्री उत्तराखण्ड सरकार, हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने आज विधान सभा स्थित सभाकक्ष में कर्मचारी राज्य बीमा योजना की प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य में कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम 1948 के अधिन अधिक से अधिक क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा जिसमें चिकित्सा, देख रेख, प्रसूती लाभ तथा रोजगार के निदान हेतु सम्मिलित किये जाने हेतु मा0 मंत्री जी द्वारा राज्य सरकार तथा भारत सरकार के अधिकारियों को निर्देश दिये।
वर्तमान में राज्य जिन क्षेत्रों में योजना के अन्तर्गत है। उन क्षेत्रों में लाभार्थियों को उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधा तथा नगद हित लाभ प्रदान कराये जाने हेतु स्वीकृत कराये गये औषधालयों/चिकित्सालयों के निर्माण कार्य को शीर्ष प्राथमिकता पर तत्काल शुरू कर दिया जाय। इस सम्बन्घ में मा0 मंत्री जी द्वारा बैठक के दौरान ही भारत सरकार के श्रम सचिव से दूरभाष पर वार्ता कर अध्यतन स्थिति के क्रम में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा सख्त हिदायत दी कि इस माह के अन्त में प्रत्येक दशा में निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिये जायें।
राज्य में पर्वतीय क्षेत्रों में योजना के क्रियान्वयन हेतु निगम के अधिकारियों का इस सम्बन्घ में तत्काल अग्रिम कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। मंत्री जी द्वारा वर्तमान में राज्य के लाभार्थियों हेतु टाईअप किये गये चिकित्सा संस्थानों के देयकों के लम्बित भुगतान को तत्काल सर्वोच्च प्राथमिकता पर निस्तारण कर श्रमिकों को लाभान्वित किया जाय। जिससे ईसीआई के लाभार्थियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
जनपद हरिद्वार के अन्तर्गत लक्सर क्षेत्र तथा बहादराबाद क्षेत्र को योजना में सम्मिलित करने हेतु औषधालय तथा शाखा कार्यालय खोलने का कार्य तत्काल 15 दिन के अन्दर पूर्ण करा लिया जाय। जिससे उस क्षेत्र के श्रमिकों को योजना के दायरे में लाकर सामाजिक सुरक्षा से लाभान्वित किया जा सके।