लखनऊ: वर्ग नशा न करें, इसके लिए प्रदेश के मद्य निषेध विभाग द्वारा माह अप्रैल में वाराणसी, मेरठ, मुराबादाबाद, बरेली, इलाहाबाद, आगरा, मैनपुरी, लखनऊ, सीतापुर तथा गोरखपुर जिलों में मद्य निषेध शिक्षात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित करायी गयीं। इसके अलावा विभाग ने लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बुन्दशहर तथा इलाहाबाद में मद्यनिषेध गोष्ठियांे का भी आयोजन कराया।
राज्य मद्य निषेध अधिकारी, सुश्री सरोज कुमारी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि जनपद वाराणसी के मोहल्ला सोनारपुरा से हरीशचन्द्रघाट तक, जनपद गोरखपुर के मोहल्ला तुर्कमानपुर से घंटाघर तक, जनपद इलाहाबाद के ग्राम रामापुर खेल मैदान से ग्राम पंचायत स्थित मंदिर तक तथा जनपद सीतापुर के ग्राम सिरौलीपुरवा से महमूदाबाद-सिधौली रोड तक मद्यनिषेध रैलियां निकाली गयीं। यहां गोमती नगर स्थित अम्बेडकर पार्क व छोटा इमामबाड़ा, इलाहाबाद के ग्राम रामापुर तथा वाराणसी मोहल्ला सोनारपुरा में मद्यनिषेध प्रदर्शनियां लगायी गयीं। आगरा शहर के मोहल्ला पचकुईया तथा मेरठ के डाबका स्थित आदर्श जूनियर हाई सकूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जनता को नशा न करने हेतु प्रेरित किया गया।