लखनऊ: मद्यनिषेध विभाग द्वारा गत माह में उन्नाव, बाराबंकी, सीतापुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, मेरठ, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, गोरखपुर, बहराइच तथा श्रावस्ती जनपदों में मद्यनिषेध शिक्षात्मक प्रतियोगितायें आयोजित कराकर छात्र/छात्राओं एवं युवाओं के मध्य पुरस्कार वितरित कराये गये। विभाग द्वारा मेरठ में शहीद मंगल पाण्डेय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधोपुरम, वाराणसी में मोहल्ला जिउधीपुर, गोरखपुर में नेताजी सुभाष लघु माध्यमिक विद्यालय जगतबेला, लखनऊ में मो0 माधोपुर, सीतापुर में मो0 शंकरगंज बि़स्वा, बाराबंकी में इकरा पब्लिक स्कूल तथा इलाहाबाद में मो0 इन्द्रपुरी में मद्यनिषेध गोष्ठियों का आयोजन कराया गया।
प्रदेश की राज्य मद्यनिषेध अधिकारी, सुश्री सरोज कुमारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर लोगों को नशा न करने के लिए बराबर प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा की गई इन कोशिशों से लोगों में नशा न करने के लिए काफी जागरूकता पैदा हुयी है। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद में खुल्दाबाद राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), मेरठ के माधोपुर में शहीद मंगल पाण्डे महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं वाराणसी के सेवापुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मद्यनिषेध प्रदर्शनियों का आयोजन कराया गया। गोरखुपर में नेताजी सुभाष लघु माध्यमिक विद्यालय जगतबेला से रेलवे स्टेशन गोरखपुर तक, उन्नाव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेखपुर नवाबगंज से सम्पूर्ण ग्राम तक लखनऊ में डा0 बी0आर0 अम्बेडकर हाई स्कूल से विजय नगर चैराहा तक, प्रतापगढ़ में ग्राम नरहरपुर (पूरे फुरमानपुर) से मुख्य मार्ग तक तथा बुलन्दशहर में ग्राम धमैडा कीरत से मेनरोड तक मद्यनिषेध रैलियां निकलवायी र्गइं। मेरठ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राम कुढला, इलाहाबाद के खुल्दाबाद राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), लखनऊ में डा0 बी0आर0 अम्बेडकर हाई स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को नशा न करने के लिए प्रेरित किया गया।