लखनऊ: गत अक्टूबर में मद्यनिषेध विभाग द्वारा अम्बेडकर नगर, चन्दौली, वाराणसी, सुल्तानपुर, बांदा, चित्रकूट, गोरखपुर, बलरामपुर, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, मेरठ, बुलन्दशहर, तथा गोरखपुर में मद्यनिषेध शिक्षात्मक प्रतियोगितायें आयोजित कराकर छात्र/छात्राओं एवं युवाओं के मध्य पुरस्कार वितरित कराये गये। इसके अलावा सरदार पटेल स्मारक डिग्री कालेज लालपुर, जनपद अम्बेडकर नगर, सुन्दर बगिया, जनपद वाराणसी, रसूलाबाद, जनपद इलाहाबाद, पुरानी बाजार कर्वी, जनपद चि़कूट, बाबा राघव जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय, विश्वनाथपुर, जनपद गोरखपुर, एस0के0डी0 एकेडमी माधोपुर, दुबग्गा, जनपद लखनऊ, आदर्श ग्राम जूनियर हाई स्कूल, ग्राम डाबका, जनपद मेरठ तथा बी0एम0उपाध्याय विद्यालय, गांमरी, जनपद आगरा में मद्यनिषेध गोष्ठियों का आयोजन कराया गया। यह जानकारी राज्य मद्यनिषेध अधिकारी श्रीमती सरोज कुमारी ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि जूनियर हाई स्कूल, शुकुलपुर बाजार, जनपद अम्बेडकर नगर, सरस्वती शिशु मंदिर बनमई, जनपद सुल्तानपुर, मद्यनिषेध कार्यालय परिसर, जनपद गोरखपुर, देवां मेला, जनपद बाराबंकी तथा ग्राम नराहड़ा, जनपद मेरठ में मद्यनिषेध प्रदर्शनियों का आयोजन कराया गया। जनपद बांदा में दीनदयाल इण्टर कालेज से नरैनी बाजार तक, जनपद सुल्तानपुर में सरस्वती शिशु मंदिर बनमई से मुख्य मार्ग तक, जनपद लखनऊ में एस0एस0डी0 पब्लिक स्कूल, अलीनगर से लालखेड़ा तक तथा जनपद मैनपुरी में अवध रेज़िडेन्सियल पब्लिक स्कूल से राजा का बाग तक मद्यनिषेध रैलियां निकलवायी गईं। डा0 चन्द्रमा सिंह, महिला महाविद्यालय, पूराशिव सकलपुर, जनपद, वाराणसी, राजर्षि टण्डन मण्डपम, जनपद इलाहाबाद, कुड़ियाघाट, जनपद लखनऊ तथा ग्राम अहमदनगर बढ़ला, जनपद मेरठ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को नशा न करने हेतु प्रेरित किया गया।