देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रोजेक्ट डेवलपमेंट आॅफ हरबो-मिनरल फोरमुलेशन फाॅर क्रोनिक पेनक्रिआटिस का शुभारम्भ किया। टर्नर रोड़ स्थित वैद्य चंद्रप्रकाश कैंसर रिसर्च फाउन्डेशन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि संकल्पशक्ति हो तो कुछ भी असम्भव नहीं है। रास्ता वो लोग बनाते हैं जो कि लीक से हटकर काम करते हैं। उन्होंने वैद्य बालेंदु के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मानव जीवन को बचाना सबसे महान काम है। जानलेवा बीमारियों के संबंध में रिसर्च को किसी भी कीमत पर प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि आयुर्वेद की उŸाराखण्ड में बहुत सम्भावनाएं हैं। इसके माध्यम से पर्वतीय क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को परिवर्तीत किया जा सकता है। यदि दृढ़ इच्छा शक्ति से काम करें तो आने वाले समय में दुनिया की नजर उŸाराखण्ड की ओर होगी। अब समय आ गया है कि हममे से प्रत्येक व्यक्ति कुछ अतिरिक्त समाज व राज्य के लिए करे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने विश्वास व्यक्त किया कि वैद्य बालेंदु, क्रोनिक पेनक्रिआटिस की अपनी रिसर्च में अवश्य सफल होंगे। मुख्यमंत्री ने वैद्य बालेंदु द्वारा लिखित पुस्तिका ‘‘लाईफ विदआउट फियर’’ का भी विमोचन किया।