नई दिल्ली: युवा मामले और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल संघ/आईओए को हार्ड कॉपी में पत्र/सर्कुलर/दिशा-निर्देश भेजने की परिपाटी समाप्त करने का फैसला किया है। मंत्रालय ने फैसला किया है कि वह सभी भारतीय खेल संघों/आईओए को भेजी जाने वाली कोई भी सूचना युवा मामले और खेल मंत्रालय की वेबसाइट में अपलोड कर देगा। एक शीर्ष ईमेल आईडी पर प्रत्येक राष्ट्रीय खेल संघ को एक ईमेल भी भेज दिया जाएगा।
मंत्रालय ने कहा है कि मंत्रालय की वेबसाइट के डेटाबेस से सूचना डाउनलोड करने के लिए राष्ट्रीय खेल संघ/आईओए द्वारा आवश्यक कार्रवाई नहीं करने पर इसे खेल कोड का उल्लंघन माना जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।
मंत्रालय ने प्रत्येक राष्ट्रीय खेल संघ और आईओए से कहा है कि वे अपने ईमेल आईडी एक सप्ताह के भीतर मंत्रालय को बता दें ताकि निर्देशों का पालन हो सके।
यह फैसला समय बचाने और ई-शासन को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। ऐसा देखा गया था कि हार्ड कॉपी में भेजी जाने वाली सूचना गलत पते के कारण कई राष्ट्रीय खेल संघों से वापिस लौट आती थी।