Online Latest News Hindi News , Bollywood News

18 बस अड्डों को पी0पी0पी0 माडल पर तैयार करने के लिए जल्द आयेगा प्रस्ताव: दयाशंकर सिंह

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग 18 बस अड्डों को पी0पी0पी0 माडल पर विकसित करने की कार्ययोजना पर कार्यवाही की जा रही है। श्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि यात्री सुवधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। बस अड्डांे के  निर्माण हेतु ई-टेंडर की प्रक्रिया को शीघ्र शुरू की जायेगी।
इस संबंध मंे जानकारी देते हुए एम0डी0, परिवहन निगम श्री आर0पी0 सिंह ने बताया कि बीडर्स के सुझावों के दृष्टिगत प्रस्ताव तैयार करके शीघ्र ही शासन की अनुमति हेतु भेजा जायेगा। शासन से अनुमति मिलते ही इसके लिए निविदायें आमंत्रित की जायेगी।
श्री आर0पी0 सिंह ने बताया कि पी0पी0पी0 माडल पर कौशाम्बी (गाजियाबाद), कानपुर सेन्ट्रल, वाराणसी कैंट, सिविल लाईन्स (प्रयागराज), विभूतिखण्ड गोमतीनगर (लखनऊ), मेरठ, ट्रान्सपोर्ट नगर (आगरा), ईदगाह (आगरा), आगरा फोर्ट (आगरा), अलीगढ़, मथुरा (ओल्ड), गाजियाबाद, गोरखपुर, चारबाग बस स्टेशन, जीरो रोड डिपोट (प्रयागराज), अमौसी (लखनऊ), साहिबाबाद, अयोध्या समेत 18 बस अड्डों का विकास किया जायेगा।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More