देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि लोकतंत्र में मानवाधिकारों की रक्षा करना सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने मानवाधिकारों के प्रति सजगता से कार्य करना समय की जरूरत बतायी है। विश्व मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा है कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की हमारी परम्परा रही है। विश्व के वर्तमान परिदृश्य में मानव अधिकारों के प्रति जागरूक रहना आज और भी प्रासंगिक हो गया है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सम्मानपूर्वक जीवन निर्वाह करने का अधिकार है। स्वतंत्रता और समानता, मानवाधिकार के दो महत्वपूर्ण विषय है। हमारे संविधान में भी नागरिकों को जीवन की सुरक्षा के साथ ही समानता व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान किया गया है। हमें मानवाधिकारों के प्रति जागरूक होकर अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक सम्पादन करना चाहिए।