लखनऊः प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा आंधी एवं तूफान से हुए नुकसान पर पीड़ितों को अविलंब राहत सहायता धनराशि वितरित करने के निर्देश के क्रम में उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने आज आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और अलीगढ़ जिलों का दौरा करते हुए आपदा पीड़ित परिवारों को राहत धनराशि वितरित की।
उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने बताया कि इस दैवीय आपदा में मृतकों के परिजनों, पशुहानि एवं आवास हानि प्रभावित परिवारों, घायलों आदि अन्य प्रकार की हुई क्षति के लिए सरकार पूरी सहायता कर रही है। घायलों का निःशुल्क सरकार द्वारा इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद फिरोजाबाद में अब तक कुल 58 लाख 35 हजार 900 रुपये, अलीगढ़ में सड़क दुर्घटना में 5 मृतकों के परिजनों को भी 02-02 लाख रुपये की सहायता राशि सहित अब तक कुल 47 लाख रुपये के चेक भी वितरित किये गये। उन्होंने बताया कि आगरा में अब तक 3 करोड़ 99 लाख 54 हजार 450 रुपये एवं मथुरा में अब तक कुल 33 लाख रुपये आंधी तूफान से मृतक आश्रितों, पशुहानि प्रभावित परिवारों, घायलों आदि को अहैतुक सहायता की धनराशि के चेक वितरित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त विद्युत की चपेट में आने से हुई मौत पर उनके परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये विद्युत विभाग द्वारा अलग से सहायता राशि प्रदान की गयी है।
प्रदेश में गत दिवस आये चक्रवाती तूफान के तुरन्त बाद उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने जनपद फिरोजाबाद, अलीगढ़, आगरा एवं मथुरा का दौरा करते हुये प्रभावित क्षेत्रों में जाकर नुकसान का ब्यौरा लिया तथा पीडितों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए राहत धनराशि वितरित की। उन्होंने तेज वर्षा व तूफान के कारण हुई मृत्यु पर उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और उनके परिजनों को 04-04 लाख रूपये की राहत सहायता राशि के चेक प्रदान किये। उन्होनें निर्देश दिये कि यदि कहीं कोई अप्रिय घटना या कोई दैवीय आपदा से क्षति हो तो प्रशासनिक अधिकारी तुरन्त मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचायें।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की संवेदनशील सरकार के मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी मंत्रीगणों और जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि जहां-जहां प्राकृतिक आपदा के कारण किसी प्रकार से भी कोई पीड़ित हुआ हैं तो वहां तत्काल जिला प्रशासन द्वारा उनको राहत पहुचायी जायें। उन्होने कहा कि पीड़ित पक्ष को तत्काल पूरी सहायता देने के लिये मुख्यमंत्री जी के कड़े निर्देश हैं।
उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि भविष्य में आने वाली आपदा में कम से कम नुकसान हो इसके लिये मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन रणनीति बनाकर समुचित सुरक्षा व्यवस्था करे। पूर्वानुमान के अनुसार लोगों को जानकारी दें और लोगों की सुरक्षा हेतु आवश्यक कदम उठाये।