देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून को स्वच्छ, सुन्दर व आधुनिक शहर बनाने के लिये सभी से आपसी सहयोग की अपेक्षा की है। शहर के नागरिकों को भी शहर की साफ सफाई में अपना योगदान देना होगा। शहरवासी अपने घर का कूड़ा सडक व नालियों में फैकने के बजाय डस्टबिन में डाले। उन्होने शहर वासियो को प्रति माह दो थैले उपलब्ध कराने की बात कही जिसमें प्लास्टिक व नान प्लास्टिक कूडा अलग कर रखा जा सकेगा। इससे कूडा निस्तारण में सुविधा होगी। उन्होने कहा कि शीशमबाडा में बनने वाले ट्रीटमेंट प्लान्ट के लिये जो भी धनराशि आवश्यक होगी वह नगर निगम को उपलब्ध करायी जायेगी। शहर में अण्डर ग्राउण्ड डस्टबिनों की स्थापना के लिये एक एक करोड़ रूपये राज्य सरकार, एमडीडीए व नगर निगम द्वारा दी जायेगी।
गुरूवार को कूड़ा निस्तारण के लिये नगर निगम को उपलब्ध कराये गये 19 टाटा एस वाहनों का शुभारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पिछले 10 वर्षो में देहरादून शहर का विस्तार 60 प्रतिशत बढ़ा है। उन्होने कहा कि शहर के विस्तार के साथ ही उनकी आबादी के लिये पानी बिजली सडक व साफ सफाई जैसी आधारभूत सुविधाओं के लिये व्यवस्था की जानी होती है। इसके लिये वित्तीय संसाधनो के विकास पर ध्यान देना होगा। इसके लिये नगर निगम को क्षेत्र के बड़े ग्रामो को कर के दायरे में लाने पर विचार करना होगा। उन्होने कहा कि शहर के विकास के लिये राजनीति से अलग हटकर सोचना होगा, उन्होने शहर के बडे पार्को के सौन्र्दयीकरण पर भी ध्यान देने को कहा, उन्हाने एमडीडीए व नगर निगम को आपसी सहयोग के साथ बड़ी संख्या में आवासीय कालोनियों के निर्माण में आगे आने को कहा। उन्होने कहा कि निर्बल आय वर्ग के लोगो को आवास उपलब्ध कराने के लिये भी नई कालोनियों का निर्माण किया जाना आवश्यक है।
उन्होने कहा कि देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के राज्य सरकार के प्रयासों को सफलता मिली है। आज का दिन इसके लिये नई संभावनाओं का भी दिन है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि शहरी विकास देश के लिये भी चुनौती बना है। शहरीकरण तजी से बढ़ रहा है, बढ़ती आबादी को आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के लिये समेकित प्रयासों की जरूरत पर उन्होेने बल दिया। उन्होने कि देहरादून को स्वच्छ, सुन्दर व आधुनिक शहर बनाने के लिये आवश्यक सहयोग का भी आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मेयर विनोद चमोली ने शहर की सफाई व्यवस्था आदि में मुख्यमंत्री द्वारा दिये जा रहे सहयोग के लिये उनका आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि शहर की सफाई को आन्दोलन के रूप में लेना होगा।