देहरादून: लोकसभा चुनाव में वीवीपैट मशीन के इस्तेमाल की जानकारी देने के लिये मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या जावलकर की अध्यक्षता में वीवीपैट उपयोग का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। जिसमें सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मियों को ईसीआईएल के इंजीनियरों/विशेषज्ञों द्वारा वीवीपैट के उपयोग की सैद्धांतिक तथा व्यवहारिक जानकारी दी गयी। विशेषज्ञों द्वारा वीवीपैट को कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट से जोडने का व्यवहारिक ज्ञान देते हुए वीवीपैट की बारीकियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कारायी गई।
ईसीआईएल के राज्य समन्वयक श्री मार्वा, इंजीनियर जेएस जलाल, रीतुराज, खरेश यादव द्वारा मताधिकार में वीवीपैट के साथ ईवीएम संचालन की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी.षणमुगम, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तूदास, तथा सचिवालय के अपर सचिव, उप सचिव, अनुसचिव सहित समस्त अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
इससे पूर्व भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग मतदाताओं को केंद्र में रखकर निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम व समावेशी बनाए जाने के लिए राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड श्रीमती सौजन्या की अध्यक्षता में गठित स्टेट स्टेयरिंग कमिटी फाॅर एक्सेसिबल इलेक्शन की प्रथम बैठक आयोजित की गई। बैठक में दिव्यांग मतादाताओं को चिन्हित करने के लिए बूथवार मैपिंग व डाटा नियमित रूप से अपडेट करने, उनके लिए मतदान की प्रक्रिया केा सुविधाजनक बनाने व दिव्यांग मतदाताओं को मताधिकार प्रयोग के लिए जागरूकता के लिए आवश्यक उपायों पर विचार विमर्श किए गए। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी.षणमुगम, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तूदास सहित समाज कल्याण, निशक्त जन, शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, सूचना विभाग, राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, होप सेंटर फाॅर आॅटिज्म, बजाज इंस्टीट्यूट आॅफ लर्निंग, हैप्पी फेमिली हैल्थ केयर एंड रिसर्च एसोसिएशन, लतिकाराय फाउंडेशन के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे।