लखनऊ: नहरों की सत्ता किसानों के हाथ सौंपना सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। यह बात श्री राजमणि यादव सचिव सिंचाई एवं अध्यक्ष, पैक्ट ने आज पैक्ट सभागार में यू0पी0डब्लू0एस0आर0पी0की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार सिंचाई मंत्री का संकल्प है कि किसानों को उनके हिस्से का पानी समय से प्राप्त हो। इसकी पूर्ति हेतु जल उपभोक्ता समितियों का निर्वाचन इस वर्ष के अंत तक कराकर नहरों की पूरी व्यवस्था किसानों को सांैपनी होगी।
अध्यक्ष, पैक्ट ने उ0प्र0 वाटर सेक्टर रिस्ट्रक्चरिंग परियोजना के सभी 15 कार्यदायी विभागों को सख्त निर्देश दिये कि वे पैक्ट के साथ प्रभावी समन्वय रखे तथा अपनी अद्यतन प्रगति से पैक्ट को समय से अवगत कराते रहे जिससे कि परियोजना के उददेश्यों की पूर्ति के लिए समयबद्ध, गुणवत्तायुक्त,मूल्यांकन कर परियोजना को गति दी जा सके। श्री यादव ने यह भी निर्देश किया कि विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा भ्रमण के उपरान्त सुझाव दिये जाते है जिसका अनुपालन समयबद्ध कराया जाये।
समीक्षा के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि रिमोट सेंसरिंग विभाग द्वारा किये गये सर्वेक्षण के अनुसार परियोजना क्षेत्र के शारदा सहायक के संगठन के हैदरगढखण्ड़ में फसल सघनता का 201 प्रतिशत पाया जाना एक नया कीर्तिमान है अध्यक्ष, पैक्ट ने अन्य संगठनों से अपेक्षा की वे भी इसी तरह की उपलब्धि प्राप्त कर परियोजना के उद्देश्यों की पूर्ति करें।
सचिव सिंचाई एवं अध्यक्ष, पैक्ट ने वन ड्राॅप, मोर क्राॅप राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुलाबा स्तर पर संचालित फार्मर वाटर स्कूलों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए कृषि विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सीमित जल से अधिक उत्पादन प्राप्त करना समय की सबसे बडी आवश्यकता है।
बैठक में मुख्य अभियन्ता, पैक्ट श्री एस0सी0 शर्मा ने बताया कि रामगंगा संगठन की 1259 जल उपभोक्ता समितियों के निर्वाचन का कार्य शासन द्वारा जारी कर दिया गया है जिसके तहत 01 जून 2018 से कुलाबा, अल्पिका और रजबहा समितियों का निर्वाचन कराया जाएगा। ललितपुर में उपभोक्ता समितियों का गठन हो चुका हैं जिसके तहत 04 नहरोंका पूरा प्रबंध जल उपभोक्ता समितियों को सौप दिया गया है। शारदा सहायक के विभिन्न खण्ड़ो में निर्वाचन प्रक्रिया अन्तिम चरण में है।
श्री शर्मा ने यह भी बताया कि पी0एल0जी0सी0 के अधुनिकीकरण एवं पुनरोद्धार के अन्तर्गत नहर की क्षमता 4,200 क्यूसेक से बढाकर 6,480 कर दी गयी हैं।शारदा सहायक संगठन के अन्तर्गत हैदरगढ़ शाखा प्रणाली की पुनसर््थापना का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। बेतवा संगठन के ललितपुर जनपद में रोहणी, जामनी, सजनम बाॅंध नहर प्रणालियों के पुनसर््थापना का कार्य जून 2018 में पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। नरौरा बैराज के आधुनिकीकरण एवं स्वचालित की व्यवस्था की स्थापना का कार्य पूर्ण हो चुका है। कृषि विभाग एवं एफ0ए0ओ0 के माध्यम से संचालित 1160 फार्मर वाटर स्कूल परियोजना के समस्त जनपदों में कार्यरत् हैै।
बैठक में विभिन्न लाइन विभागों के अधिकारियों, क्षेत्रीय मुख्य अभियन्ताओं, मीडिया विशेषज्ञ श्री इंदल सिंह भदौरिया सहित विभिन्न विशेषज्ञों ने भाग लिया। योजनाओं का प्रस्तुतीकरण वेबकास के टीम लीडर डाॅ0 वी0पी0 सिंह ने किया।