नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपने करियर में एक के बाद एक कीर्तिमान गढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया।
वह टी-20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
तोड़ डाला क्रिस गेल का रिकॉर्ड
पीएसएल के तहत शुक्रवार को इस्लामाद यूनाइटेड के खिलाफ खेलते हुए पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने 64 रन की दमदार पारी खेलकर ये मुकाम हासिल किया। सबसे तेज 9 हजार रन बनाने के मामले में उन्होंने वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ डाला। वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने 249 पारियों में 9000 रन बनाए थे। जबकि बाबर ने केवल 245 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की।
विराट कोहली तीसरे स्थान पर
बाबर और गेल के बाद विराट कोहली 271, डेविड वार्नर 273 और एरोन फिंच 281 पारियों में 9 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं। बाबर ने 2019 के बाद से दुनिया के किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक टी20 शतक भी बनाए हैं। उनके नाम 8 शतक हैं। इस लिस्ट में अगले बल्लेबाज जोस बटलर हैं, जिन्होंने 6 शतक जमाए हैं। जाल्मी के कप्तान ने यूनाइटेड के खिलाफ अपनी 39 गेंद की पारी के दौरान 10 चौके ठोके। यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान ने उन्हें 13वें ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट किया। पेशावर जाल्मी ने प्लेऑफ के इस मुकाबले में 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन बनाए। बाबर की 64 रन की पारी के साथ ही मोहम्मद हारिस ने 34, सैम अय्यूब ने 23, हसीबुल्लाह खान ने 15, टॉम कैडमोर ने 16 और अजमतुल्लाह ने 10 रनों का योगदान दिया। यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान ने 4 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट चटकाए।