नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने पीएसएलवी-सी 31 के माध्यम से भारत के पांचवें दिशासूचक उपग्रह आईआरएनएसएसई-वन ई के सफल प्रक्षेपण पर
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को बधाई दी है।
इसरो के अध्यक्ष श्री ए. एस. किरण कुमार को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति श्री मुखर्जी ने कहा, ‘’मैं आपको और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में आपकी पूरी टीम को पीएसएलवी-सी 31 के माध्यम से भारतीय क्षेत्रीय दिशासूचक उपग्रह प्रणाली (आईआरएनएसएस) के सात उपग्रहों में से पांचवें दिशासूचक उपग्रह आईआरएनएसएसई-वन ई के सफल प्रक्षेपण पर हार्दिक बधाई देता हूं।
यह प्रक्षेपण हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम की युगांतकारी घटना है और इसने अंतरिक्ष प्रक्षेपण प्रौद्योगिकी में एक बार फिर से भारत की क्षमताओं को दर्शाया है। इस प्रक्षेपण के साथ, हमारा देश क्षेत्रीय दिशासूचक उपग्रह प्रणाली के स्वतंत्र प्रचालन की दिशा में एक कदम और करीब पहुंच गया है। इससे मैपिंग और ट्रेकिंग सेवाओं के साथ ही साथ सड़क, वायु और नौवहन यातायात में सटीक डाटा प्राप्त करने में मदद मिलेगी। राष्ट्र को इस उपलब्धि पर गर्व है।
कृपया मेरी शुभकामनाएं अपनी टीम के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, टैक्नॉलिजिस्ट्स और इस महान मिशन से जुड़े समस्त लोगों तक पहुंचाएं। मैं आपके भावी प्रयासों की भी अपार सफलता की कामना करता हूं।‘’