16.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पीएसएलवी-सी35 ने मौसम उपग्रह स्कैटसैट-1 सहित 8 उपग्रह लांच किया डॉ. जितेंद्र सिंह ने बधाई देते हुए कहा “ इसरो, आप पर गर्व है“

شمال مشرقی کونسل کے رکن پروفیسر گنگمومئی کمئی کی رحلت پر ڈاکٹر جتیندر سنگھ کی تعزیت
देश-विदेश

नई दिल्ली: केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत , पेंशन , परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी)-सी35 के सफल प्रक्षेपण पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) को बधाई दी है। डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि कक्षा में सफलतापूर्वक सभी 8 उपग्रह के स्थापित होने से आज इसरो के इतिहास में एक और स्वर्णिम पृष्ठ जुड़ गया।

पीएसएलवी की 37वीं उड़ान में पीएसएलवी-सी35 को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से फर्स्ट लांच पैड (एफएलपी) से लांच किया गया। इसके साथ मौसम संबंधी अध्ययन के लिए 371 किलोग्राम का स्कैटसैट-1उपग्रह और सात सहयात्री उहग्रहों को भेजा गया। सहयात्री उपग्रह अल्जीरिया , कनाडा तथा अमेरिका के हैं और दो उपग्रह भारतीय विश्वविद्यालय /अकादमिक संस्थान के हैं। पीएसएलवी-सी35 के साथ भेजे गए सभी 8 उपग्रहों का कुल वजन 675 किग्रा है।

पीएसएलवी-सी35 द्वारा ले जाए गए 8 उपग्रहों में से सबसे पहले 371 किलोग्राम वजन वाले प्राथमिक उपग्रह स्कैटसेट-1 को ‘पोलर सन सिंक्रोनस ऑर्बिट ‘(एसओएस) में प्रवेश कराया गया। इसे भूमध्य रेखा से 98.1 डिग्री के कोण पर रखा गया जबकि भारतीय विश्वविद्यालय /अकादमिक संस्थान के दो उपग्रहों और 8 उपग्रहों को 98.21 डिग्री की ओर 689 किलोग्राम की ध्रुवीय कक्षा में स्थापित कराया गया। यह पीएसएलवी मिशन में पहला मौका है जब दो अलग-अलग कक्षाओं में पेलोड लांच किया गया।

Related posts

7 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More