हरिद्वार: दिल्ली के पुष्पावती सिंहानियां अस्पताल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट ने हरिद्वार में लिवर सम्बंधिात बीमारिया व् उपचार पर चर्चा का आयोजन किया। इस चर्चा का आयोजन सम्मलेन केंद्र, बी.एच.ई.एल. रानीपुर, हरिद्वार में किआ गया। हरिद्वार के नागरिको ने अपने लिवर से जुडी परेशानिया व उनसे निजात पाने का तरीका जानने के लिए पीएसआरआई हॉस्पिटल के सीनियर एंडोस्कोपी और लिवर डिसीसेस विशेषज्ञ डॉ दिनेश सिंघल के साथ चर्चा में भाग लिया। इस स्वस्थ्य चर्चा का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और लिवर की बीमारी से जुडी सही जानकारी देना था। क्योंकि आज भी काफी हद तक लोग सही जानकारी के अभाव में है। इस स्वस्थ्य चर्चा का आयोजन करने की एक वजह यह है की लिवर इंसान के शरीर के महत्वपूर्ण अंग में से एक है जो की खून को साफ करता है, डाइजेस्टिव तरल बाइल का निर्माण करता है और शरीर में ऊर्जा को शुगर के रूप में जमा करता है जिसे ग्लाइकोजन कहा जाता है। डब्ल्यू.एच.ओ की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में लिवर से होने वाली बीमारी के कारन मरने वालो का आकड़ा 216865 तक पहुच गया है जो की भारत में होने वाली कुल मृत्यु का 2.44ः है। लिवर डिजीज एक आम बीमारी है परंतु जानलेवा है इसलिए इस बीमारी का शुरूआती चरण में ही पता लगाना अति आवश्यक है ताकि समय रहते इसका इलाज किया जा सके।
गैस्ट्रोएंट्रोलोजि डिपार्टमेंट के हेड एवं मेडिकल डिरेक्टर डॉ. राकेश टंडन, पीएसआरआई हॉस्पिटल ने कहा कि लिवर से जुडी बीमारियों का कहर बहुत तेजी से फैल रहा है और भारत में हर 5 में से 1 व्यक्ति इस बीमारी से ग्रस्त है। इसी महामारी को कम करने के लिए पीएसआरआई हॉस्पिटल ने अपने दायरों को बढ़ाते हुए कई नए डिपार्टमेंट का निर्माण किआ है जिसमे लिवर ट्रांसप्लांट, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी और ऑर्थोपेडिक्स शामिल है और एक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बन गया है। पीएसआरआई हॉस्पिटल के सीनियर एंडोस्कोपी और लिवर डिसीसेस विशेषज्ञ डॉ दिनेश सिंघल बताते है की सही जानकारी के आभाव और अनुभवी डॉक्टरों की कमी के कारण लोग अपनी बीमारियों का पता नहीं लगा पाते हैं और अपने ही भ्रांतियों को सच समझते है जिस से सही समय पर उन्हें इलाज नहीं मिल पाता। इन सभी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए हमने हरिद्वार में ही जाकर लोगों की लिवर से सम्बंधिात बीमारियों को सुनकर उसके लक्षण को भांपने की शिक्षा दी व् उसके सही इलाज की जानकारी दी। इस लिवर संबंधाी स्वस्थ्य चर्चा के आयोजन से बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है क्योंकि पीएसआरआई द्वारा आयोजित इस एक दिवसीय आयोजन का 250 से ज्यादा लोगों ने फायदा उठाया है। स्वस्थ्य चर्चा, ओपीडी, सीएमई और हेल्थ चेकअप के लिए हम हरिद्वार में पहले भी आयोजन कर चुके हैं क्योंकि यहां कुछ स्थानों पर प्र्याप्त स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था नहीं हैं इसलिए यहां पर इलाज के लिए विशेष धयान देने की आवश्यकता है।