देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पं. गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती को इस वर्ष पूरे प्रदेश में गौरव दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर देहरादून व खूंट (अल्मोड़ा) में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही पूरे प्रदेश में पं. गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने इन आयोजनों के लिए जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है
कि वे इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ले। गौरव दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शिक्षण संस्थाओं, बुद्धिजीवियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि का पूरा सहयोग लिए जायेगा। पर्वतीय संस्कृति पर आधारित लोक संगीत नृत्य के कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही शिक्षण संस्थाओं में पं. पंत जी पर सेमिनार, गोष्ठी, वाद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेंगी। श्री रावत ने कहा कि पं. गोविन्द बल्लभ पंत जी का देश की आजादी व राष्ट्र निर्माण जो योगदान रहा है, उसे भुलाया नही जा सकता है। इसलिए राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि इस बार उनकी जयंती को गौरव दिवस के रूप में मनाया जायेगा। देहरादून में न्यू कैंट मुख्यमंत्री आवास व विधान सभा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जबकि अल्मोड़ा स्थित खूंट में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।