18 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सार्वजनिक एवं निजी एयरलाइन आपरेटर एवं संबंधित एजेन्सियां कोविड-19 से लड़ने के सामूहिक ध्येय के लिए अनथक काम कर रही हैं

देश-विदेश

नई दिल्ली: कोविड-19 लाकडाउन अवधि के दौरान, देश भर में आईसीएमआर, एचएलएल एवं अन्य की खेपों सहित अनिवार्य मेडिकल आपूर्ति की निरंतर प्रदायगी की जा रही है।

एसर इंडिया, आईएएफ, पवन हंस, इंडिगो एवं ब्लू डार्ट जैसे सार्वजनिक एवं निजी एयरलाइन आपरेटरों ने 8 अप्रैल, 2020 को श्रीनगर, कोलकाता, चेन्नई, बंगलुरु, भुवनेश्वर एवं देश के अन्य क्षेत्रों में दवाओं, आईसीएमआर की खेपों, एचएलएल की खेपों तथा अन्य अनिवार्य आपूर्तियां कीं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय स्वास्थ्य मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय, डाक विभाग आदि के कार्गो की प्रदायगी भी समन्वित कर रहा है जिससे कि देश के सभी भागों में लोगों को अनिवार्य चिकित्सा आपूर्ति करने के सामूहिक ध्येय को पूरा किया जा सके। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक चरण -कार्गो के संग्रहण से गंतव्य तक – प्रदायगी के परिवहन की समस्त प्रक्रिया में समुचित सुरक्षा प्रोटोकाल का भी अनुपालन किया जा रहा है।

कोविड-19 लाकडाउन के दौरान लाइफलाइन उडान उड़ानों द्वारा पहुंचाया गया कुल कार्गो लगभग 248 टन है। आज की तिथि तक 1,50,006 किमी को कवर करते हुए लाइफलाइन उडान द्वारा 167 उड़ानें परिचालित की गई हैं।

क्रम संख्या तिथि एयर इंडिया एलायंस आईएएफ इंडिगो स्पाइसजेट परिचालित कुल उड़ानें
1 26-03-2020 02 02 04
2 27-03-2020 04 09 01 14
3 28-03-2020 04 08 06 18
4 29-03-2020 04 10 06 20
5 30-03-2020 04 03 07
6 31-03-2020 09 02 01 12
7 01-04-2020 03 03 04 10
8 02-04-2020 04 05 03 12
9 03-04-2020 08 02 10
10 04-04-2020 04 03 02 09
11 05-04-2020 16 16
12 06-04-2020 03 04 13 20
13 07-04-2020 04 02 03 09
14 08-04-2020 03 03 06
56 46 57 06 02 167

एयर इंडिया एवं आईएएफ ने मुख्य रूप से जम्मू एवं कश्मीर, लद्वाख, पूर्वोत्तर एवं अन्य द्वीपीय क्षेत्रों के लिए सहयोग किया।

एयर इंडिया ने 8 अप्रैल, 2020 को कोलंबो के लिए 3.76 टन आपूर्ति लिफ्ट की। एयर इंडिया आवश्यकता के अनुसार महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों की अपलिफ्टिंग के लिए अन्य देशों को समर्पित अनुसूचित कार्गो उड़ानों को परिचालित करती रहेगी।

घरेलू कार्गो आपरेटर- ब्लू डार्ट, स्पाइसजेट एवं इंडिगो वाणिज्यिक आधार पर कार्गो उड़ानों को परिचालित कर रही हैं। स्पाइसजेट ने 24 मार्च-8 अप्रैल 2020 तक 2,99,775 किमी कवर करते हुए तथा 1805.6 टन कार्गो ढोते हुए 220 कार्गो उड़ानों को परिचालित किया। इनमें से 61 अंतरराष्ट्रीय कार्गो उड़ानें थीं। ब्लू डार्ट ने 25 मार्च-8 अप्रैल 2020 तक 67,273 किमी की दूरी कवर करते हुए तथा 1075  टन कार्गो ढोते हुए 70 घरेलू कार्गो उड़ानों को परिचालित किया।

इंडिगो ने भी 3-8 अप्रैल 2020 तक 12,206 किमी की दूरी कवर करते हुए तथा 4.37 टन कार्गो ढोते हुए 15 कार्गो उड़ानों को परिचालित किया है।

स्पाइसजेट द्वारा घरेलू कार्गो (08.04.2020 तक)

तिथि उड़ानों की संख्या टनभार किलोमीटर
08-04-2020 11 100.63 10,329

स्पाइसजेट द्वारा अंतरराष्ट्रीय कार्गो (08.04.2020 तक)

तिथि उड़ानों की संख्या टनभार किलोमीटर
08-04-2020 6 57.38 12,366

ब्लू डार्ट कार्गो अपलिफ्ट

तिथि उड़ानों की संख्या टनभार किलोमीटर
08-04-2020 6 1,23.300 5027,85

इंडिगो कार्गो अपलिफ्ट

तिथि उड़ानों की संख्या टनभार किलोमीटर
15 4.37 12,206

नोटः (नोटः इंडिगो के टनभार  में निशुल्क लागत (एफओसी) आधार पर की गई चिकित्सा आपूर्तियों से निर्मित्त सरकारी कार्गो भी शामिल है)

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More