अल्मोड़ा: मानव की तरक्की में शिक्षा का एक महत्पूर्ण स्थान है। हमें शिक्षा की ओर विशेष रूचि रखनी होगी तभी हमारा प्रदेश सही मायने में विकास के
पथ पर अग्रसर होगा। जनता इन्टर कालेज बाजन (भिकियासैंण) में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा की बेहतरी के लिए आमजनों की सहभागिता को हमें प्राथमिकता देनी होगी। शिक्षा की बेहतरी के लिए जहा राज्य सरकार ने आदर्श माॅडल स्कूल बनाने का निर्णय लिया है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बेहतर योजना तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजना को बढ़ावा देने के लिए समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि जब किसी के घर में दूसरी बेटी पैदा होगी तो जिलाधिकारी उनके माता पिताओं को सम्मानित करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि आगामी बजट में सम्पूर्ण बजट का शिक्षा में लगभग 20.5 प्रतिशत व्यय किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में उत्पादित होने वाले चैलाई के लिए यूरोप में मार्केट की तैयारी की जा रही है ताकि यहाॅ के उत्पादो को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि किसानों को हर सम्भव सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश में कृषि को बढ़ावा देने के लिए वन विलेज, वन फार्म योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए यह योजना चलायी गयी है। इसके तहत गाॅवो में कलस्टर विकसित किये जायेंगे गाॅव की स्थिति के अनुसार फसलों का चयन कर उनकी खेती की जायेगी। प्याज, अदरक व हल्दी की खेती को बढ़ावा देने के लिए कलस्टर बेस खेती के लिए लोगो को प्रोत्साहित किया जायेगा। इसके लिए गाॅव की खाली पड़ी भूमि या बंजर जमीन को उपयोग में लाया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, इसकी सराहना नीति आयोग द्वारा की गयी है और देश के 06 प्रगतिशील राज्यों में उत्तराखण्ड का स्थान है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि दौला, बाजन क्षेत्र स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की धरती रही है। स्वतंत्रता सेनानियों ने प्रदेश के विकास के लिए अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी चन्द्र शेखर, बुद्वि सिंह बिष्ट, जयदत्त, शिवदत्त पालीवाल, गोपाल दत्त आदि के नाम पर शिक्षण संस्थाओं के नाम रखे जाने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनता इन्टर कालेज के जीर्ण-शीर्ण भवनों की मरम्मत, खेल मैदान की समतलीकरण, विद्यालय की चाहरदीवारी, इन्टरमीडिएट स्तर तक गृह विज्ञान, कला, भूगोल एवं अर्थशास्त्र की स्वीकृति, ग्राम बाजन में पूर्व में घोषित मिनी स्टेडियम के लिए धनराशि अवमुक्त करने की स्वीकृति, राजकीय एैलोपैथिक स्वास्थ्य केन्द्र को उच्चीकरण कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दौला से बाजन के मध्य एक सहकारी बैंक, ग्राम धमेड़ा के मध्य एक पशु चिकित्सालय की स्वीकृति, घुघुती-शिलिंग मोटर मार्ग को मन्या तक लिंक की स्वीकृति, नैथणादेवी पेयजल योजना फेस वन का जीर्णोद्वार कर नैथना मन्दिर में अतिरिक्त टैंक, रा0इ0का0 विनायक को माॅडल स्कूल की स्वीकृति, दौला से बाजन के मध्य एक राजकीय गेस्ट हाउस के निर्माण की स्वीकृति, ग्राम मटेला में सिंचाई हेतु नगर निर्माण की स्वीकृति, कोटियाग से सिरकौन तक 04 किमी0 तक मोटर मार्ग सहित अन्य घोषाणायें की।
संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक मदन बिष्ट ने मुख्यमंत्री श्री रावत का स्वागत करते हुए उन्हें एक विकास पुरूष बताया और कहा कि मेरे द्वारा जो भी समस्याएं मुख्यमंत्री के सामने रखी जाती है, उनका तुरन्त समाधान मुख्यमंत्री द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय एवं पूर्व विधायक करन मेहरा ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि स्थानीय जनता द्वारा जो स्नेह बाजन में दिखा है वह काबिले तारीफ है।