देहरादून: रविवार को भी मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा न्यू कैन्ट रोड़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याएं सुनी। तथा उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। प्रतिदिन आम जनता से मिलने का समय निर्धारित करने की मुख्यमंत्री द्वारा की गई पहल को सभी ने सराहा है। इससे लोगों को अपनी समस्याओ से मुख्यमंत्री को अवगत कराने में काफी सहूलियत भी हुई है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान उन की प्राथमिकता है। सभी जिलाधिकारियों को जन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने को कहा गया है। आम आदमी की समस्या का समाधान जनपद स्तर पर ही हो ताकि उन्हें अनावश्यक देहरादून न आना पडे। मुख्यमंत्री तक वही समस्याएं आनी चाहिए, जिनका समाधान जनपद व मण्डल स्तर पर न हो। इसके लिए अधिकारी जनता से मिलने व उनकी समस्याओं का समाधान तत्परता व प्राथमिकता के आधार पर करें।
मुख्यमंत्री श्री रावत को विभिन्न संगठनों, संस्थाओं के प्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री से बीएड, टीईटी चयनित प्राथमिक शिक्षक मोर्चा के प्रतिनिधिमण्डल तथा पॉलिटैक्निक संविदा शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा भी भेंट कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर अध्यक्ष संतोष कुमार, महिला अध्यक्षा मंजू शर्मा, चन्द्रमोहन भट्ट, दिनेश नौटियाल, पूनम रावत, नरेश पाठक आदि उपस्थित थे। फेडरिक फिल्म निमार्ण से जुडे प्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री से भेंट कर वित्तीय सहयोग का अनुरोध किया। उत्तराखण्ड के अविनाश ध्यानी द्वारा फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई गई है। मुख्यमंत्री द्वारा फिल्म को प्रदेश में मनोरंजनकर से मुक्त किये जाने पर विचार करने का आश्वासन दिया।