लखनऊः उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने-7 कालीदास मार्ग स्थित आवास (कैम्प कार्यालय) पर विभिन्न जनपदों से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्हांेने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाय कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहें और उन्हें दुबारा कहीं भटकना न पड़े और बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से निदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनता दर्शन में भूमि विवाद, दुर्घटनाओं से संबंधित, अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्कूल निर्माण, सोशल आडिट, रोडवेज, ग्रामीण आजीविका मिशन, आवास आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने रखी।
जनता दर्शन में लगभग 3 दर्जन से अधिक जिलों से आये कई सैकड़ा लोगों ने अपनी समस्याएं/शिकायतें रखीं। कई संगठनों के प्रतिनिधि मण्डल भी उप मुख्यमंत्री से मिले। अवैध कब्जा आदि के कई प्रकरणों में सम्बंधित जिलाधिकारियों व सम्बंधित उच्चाधिकारियों को कमेटी बनाकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।
लाखा बंजारा नायक समाज सेवा संस्थान औरैय्या, कानपुर उद्योग व्यापार मंडल, सोशल आडिट समिति, महामण्डलेश्वर पंचमुखी हनुमान मन्दिर पनकी कानपुर, आदि ने भी उप मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं व सुझावों से अवगत कराया। अंबेडकर नगर के घनश्याम ने ग्राम पंचायत परमेश्वरपुर हमें कथित गबन की धनराशि वसूली कराने, कानपुर महानगर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर तोड़कर हुई चोरी के संबंध में पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु, उत्तर प्रदेश सोशल ऑडिट समिति के लोगों ने स्थानीय लोगों की सोशल ऑडिट में भर्ती कराए जाने का अनुरोध किया। अम्बेडकरनगर के राम सरन ने भूमि विवाद, ललितपुर के हजारीलाल ने अवैध कब्जा हटवाने, भारत दिव्यांग सेवा कानपुर से प्रदीप श्रीवास्तव ने यूपी रोडवेज से संबंधित, मैनपुरी के नरेंद्र शाक्य ने स्कूल निर्माण हेतु, जौनपुर के उमेश पाठक ने पदोन्नति हेतु ,बरेली के वीरेंद्र ने निष्पक्ष विवेचना कराने, कानपुर देहात के अशोक कुमार ने गरीब किसानों के जब्त ट्रैक्टरों को मुक्त कराने, लखनऊ की बबिता वैश्य ने ग्रामीण आजीविका मिशन की अपनी समाप्त सेवायें पुनः बहाल कराने ,जैसे अनेक पत्र जनता दर्शन में दिये। कई मामलों में उपमुख्यमंत्री ने संबंधित जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कई मामलों में कमेटी गठित कर जांच कराने तथा उसकी रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए।
जनता दर्शन में सीतापुर, लखनऊ, कन्नौज, बिजनौर, फतेहपुर, अमेठी, औरैया, सिद्धार्थनगर, कानपुर नगर, प्रयागराज, इटावा, अंबेडकरनगर, ललितपुर, मैनपुरी, जौनपुर, महाराजगंज, बरेली, बिजनौर, हाथरस, कन्नौज, बुलंदशहर, बलिया, हमीरपुर, बागपत, सहित लगभग 3 दर्जन ज़िलों से लोगों ने आकर अपनी समस्याएं रखी।