लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस प्रयागराज में व शुक्रवार को अपने आवास अलकापुरी प्रयागराज में जनता दर्शन कार्यक्रम लगाया ।उन्होंने प्रयागराज व अन्य स्थानों से आए लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना तथा उनके समयबद्ध निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने फरियादियों को आश्वस्त किया कि सभी की समस्याओं का हर संभव समाधान कराया जाएगा। किसी को निराश नहीं होने दिया जाएगा।
श्री मौर्य ने गुरुवार को पं0 राम शिरोमणि जी के आवास पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की तथा परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की प्रयागराज में पश्चिम बंगाल के निवर्तमान राज्यपाल एवं श्री केशरीनाथ त्रिपाठी जी से उनके आवास पर आत्मीय भेंट किया।