नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली कल राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) और वित्तीय संस्थानों (एफआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) और प्रबंध निदेशकों के साथ तिमाही प्रदर्शन की समीक्षा बैठक करेंगे। इस एकदिवसीय बैठक के दौरान वित्त मंत्री श्री जेटली चालू वित्त वर्ष और विशेष रूप से आखिरी तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के समग्र प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे। वित्त मंत्री विशेष रूप से प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को ऋण देने के संबंध में कर्ज एवं विकास और परिसंपत्ति की गुणवत्ता की समीक्षा करेंगे, जिसमें कृषि एवं बीमा क्षेत्र, एमएसई, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, शिक्षा और आवास क्षेत्र को ऋण प्रवाह शामिल है। सामाजिक क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं जैसे कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना और इसके साथ ही प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) की दिशा में हुई प्रगति की भी समीक्षा इस बैठक में की जाएगी।