लखनऊ: प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एमओएस) डा0 दयाशंकर मिश्र दयालु आज जनपद गाजीपुर के सिद्धनाथ धाम सिधौना से धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी के लिए वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस सेवा का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डा0 दयालु ने कहा कि देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी अदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन से प्रदेश में तेजी के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराने में सफलता प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में ध्वनि एवं वायु प्रदूषण से मुक्ति के लिए इलेक्ट्रिक परिवहन सेवा समय की मांग है।
डा0 दयालु ने कहा कि काशी प्रदेश की धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी है। यहॉ दुनियाभर से सैलानी और श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने कहा कि इस बस सेवा के संचालन से काशी तथा गाजीपुर की आमजनता को सुखद और आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी। साथ ही गाजीपुर और आसपास के यात्रियों को काशी भ्रमण, दर्शन एवं पूजा की भी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बस संचालन से स्थानीय धार्मिक एवं पौराणिक स्थलों का विकास होने के साथ पर्यटन का महत्व बढ़ेगा।
इस अवसर पर परिवहन विभाग के अधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में जनता आदि उपस्थित रहे।