लखनऊ: प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने किसान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की पुण्य तिथि पर आज यहां विधान भवन परिसर में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि चैधरी चरण सिंह ने आजीवन किसानों, मजदूरों तथा गांवों की बेहतरी के लिए काम किया। समाजवादी सरकार उनके सपनों को पूरा करने के लिए किसानों, गरीबों और मजदूरों के लिए लगातार कार्य कर रही है।
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन, सचिव सचिवालय प्रशासन श्री प्रभात मित्तल सहित शासन व प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।