लखनऊ: उत्तर प्रदेश आज पल्स पोलियो दिवस है। सूबेभर में आज के दिन करीब तीन करोड़ पचास लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। राजधानी लखनऊ में सिविल अस्पताल से स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने पोलियो अभियान की शुरुआत की। पोलियो दिवस के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछले चार सालों से पोलियो का कोई केस नहीं मिला है, लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, अफगानिस्तान में केस मिलने की वजह से देशभर में अभियान जारी है।
उन्होंने साफ किया कि सरकार इस मुद्दे पर बेहद गंभीर है। राजधानी के सिविल अस्पताल में होने वाले कार्यक्रम में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अरविंद कुमार, निदेशक एनआरएचएम अमित घोष, डीजी हेल्थ, सीएमओ लखनऊ डॉ एसएनएस यादव समेत सभी अस्पतालों के अधीक्षक मौजूद रहे।
3 comments