पुणे: पुणेरी पल्टन ने अपने खिलाड़ियों के ऑलराउंड प्रदर्शन से हरियाणा स्टीलर्स को प्रो कबड्डी लीग के छठे संस्करण के जोन ‘ए’ के मुकाबले में बुधवार को रोमांचक संघर्ष में 35-33 से हरा दिया।
मैच में दो मिनट शेष रहते पुणे के पास 32-31 की मामूली बढ़त थी लेकिन अंतिम मिनटों में मोरे जीबी की दो सफल रेड से पुणे ने दो अंक के अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया। मोरे ने पुणे के लिए छह, संदीप नरवाल ने सात, मोनू ने छह और गिरीश तथा अक्षय जाधव ने 3-3 अंक बनाए।
पुणे की 17 मैचों में यह सातवीं जीत है और वह 47 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ हरियाणा को 16 मैचों में 10वीं हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद वह 32 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
हरियाणा
की तरफ से उसके सबसे महंगे खिलाड़ी मोनू गोयत ने 11 और विकास कंडोला ने आठ अंक बनाए लेकिन ‘ए’ टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे।