मोहाली: आईपीएल-12 के तहत रविवार शाम खेले गए अपने अंतिम लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराकर दिया। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए आखिरी लीग मैच था। अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब ने भले ही चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज की है लेकिन पंजाब के लिए इसका कोई खास मतलब नहीं बनता।
दरअसल, इस सीजन में खेले गए 14 मुकाबलों में पंजाब की टीम 6 जीत और 8 हार के बाद 12 अंकों के साथ छठे नंबर की टीम रही, जिसके कारण पंजाब को प्लॉफ में जगह नहीं है। लिहाजा अब आईपीएल 12 में पंजाब का सफल समाप्त हो चुका है। वहीं पंजाब के खिलाफ हारने के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई टीम 14 मैचों में 9 जीत और 5 हार के बाद 18 अंकों के साथ अंकतालिका में पहले पायदान पर बरकरार है।
रविवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने पांच विकेट पर 170 रन का बनाए। जिसके जवाब में पंजाब ने दो ओवर रहते रहते हुए महज चार विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। पंजाब की ओर से इस मैच में लोकेश राहुल ने 71 और निकोलस पूरन ने 36 रनों की शानदार पारी खेली।