लखनऊ: उ0प्र0 के मुख्मंत्री श्री अखिलेश यादव की घोषणा के अनुसार पूर्वी उ0प्र0 में उच्च शिक्षा के विकास के लिए एक नया विश्वविद्यालय आज से अस्तित्व में आ गया है। इस विश्वविद्यालय का नाम सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर है
यह जानकारी सचिव उच्च शिक्षा श्री अनिल गर्ग ने देते हुए बताया कि इस विश्वविद्यालय के सीमा क्षेत्र के अन्तर्गत कार्यरत महाविद्यालयों के छात्र अब नये विश्वविद्यालय के छात्र होंगे, परन्तु व्यवहारिक कारणों से फिलहाल उनकी पढ़ाई और परीक्षा उन्हीं विश्वविद्यालयों के माध्यम से होगी जिनमें वे शुरू में पंजीकृत हुए हैं। उन्होने बताया कि पूर्वांचल में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर और डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद द्वारा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के छात्रों की पढ़ाई और परीक्षा होगी। परन्तु डिग्री उन्हें नये विश्वविद्यालय की प्राप्त होगी। श्री गर्ग ने बताया कि इस संबंध में दिनांक 16.06.2015 को शासनादेश जारी किया गया है।