21 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

बीजापुर अतिथि गृह में पी0एम0जी0एस0वाई0 एवं लोक निर्माण विभाग की योजनायों का शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत

उत्तराखंड

देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवार को बीजापुर अतिथि गृह में पीएमजीएसवाई एवं लोक निर्माण विभाग की केन्द्रीय सड़क निधि के अन्र्तगत स्वीकृत उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़ अल्मोड़ा, देहरादून एवं हरिद्वार जिलों में 18986.22 लाख रूपये की 12 परियोजनाओं तथा राज्य योजना अन्र्तगत देहरादून व हरिद्वार में 21074.60 लाख रूपये की 12 परियोजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य का लोक निमार्ण विभाग सभी क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रहा है। लोक निमार्ण विभाग के प्रभावी नेतृत्व में राज्य में निमार्ण कार्य बहुत तीव्र गति से हो रहे है। हमारी सड़कों की गुणवता भी बेहतर है। बेहतर सड़कों के निमार्ण से राज्य में बेहतर विकास व प्रगति होगी। श्री रावत ने कहा कि यदा-कदा ऐसी स्थिति आ जाती है जब सड़के टूट जाती है परन्तु सड़कों के निमार्ण में गुणवता पर कोई संदेह नही है। शीघ््रा ही सड़कों में गड्डे भरने के लिए तकनीकी को अपनाया जाएगा साथ ही नई तकनीक से पानी भराव के समस्या को भी नियंत्रित किया जा सकेगा। सभी हितधारकों की सहमति के बाद राज्य में बजरी-रेता से निचली सड़कों के भराव का कार्य किया जा सकेगा जिससे सड़कों की टूट-फूट की संभावना समाप्त होगी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि यह अति प्रसन्नता की बात है कि पिछले छः महीनों पर राज्य भर में 1000 से अधिक सड़कों पर कार्य आरम्भ हुआ है। उक्त 1000 सड़कों में से 870 सड़कोे लोक निमार्ण विभाग, 152 सड़कों आरईएस तथा 80 से अधिक सड़के पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने मीडिया से अनुरोध किया कि आम जन का मनोबल बनाए रखने के लिए लोक निमार्ण विभाग व अन्य विभाग द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यो व प्रयासों को जनता तक पहुॅचाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर सचिव लोक निमार्ण विभाग डी0 एस0 गब्र्याल तथा लोक निमार्ण विभाग व सम्बन्धित विभागों केे अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

3 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More