जब पूरा देश शनिवार को 70वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाएगा, तब प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) में अन्य 14 देशों के खिलाड़ी भी राष्ट्रगान के साथ शनिवार के मैचों का आगाज करेंगे।
ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी इंडोर स्टेडियम में पीडब्ल्यूएल के चौथे संस्करण के तीसरे चरण के मैच खेले जा रहे हैं।
भारत के अलावा अन्य 14 देशों वेनेजुएला, अजरबेजान, बेलारूस, कनाडा, यूक्रेन, रूस, फ्रांस, कोलंबिया, रोमानिया, हंगरी, जॉर्जिया, कतर, मोल्डोवा और एस्टोनिया के खिलाड़ी पीडब्ल्यूएल-4 में खेल रहे हैं।
इस साल का यह जश्न और भी खास है क्योंकि इस साल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं पुण्यतिथि भी है। ऐसे में शनिवार को भारत सहित 14 अन्य देशों के खिलाड़ियों द्वारा गाए जाने वाले राष्ट्रगान के ऐतिहासिक पल के बारे में प्रो-स्पोर्टिफाई के मालिक व प्रचारक कार्तिके शर्मा ने कहा, “इस मौके का मुख्य लक्ष्य पीडब्ल्यूएल की असल भावना को दर्शाना है, जो देश को लेकर हमारी भावना के समान ही है। विश्व की सबसे बड़ी रेसलिंग लीग पीडब्ल्यूएल में विभिन्न देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, लेकिन यहां हम एक परिवार की तरह हैं।”