नई दिल्ली: मेक इन इंडिया सप्ताह के समर्थन में औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) और क्वॉलकॉम इन्कॉर्पोरेटेड (नेसडेक: क्यूकॉम) ने
नवोन्मेषी विचारों को पुरस्कृत करने के लिए एक स्टार्टअप प्रतियोगिता शुरू की है। इसमें विजेता को पुरस्कार राशि के रूप में चिप कंपनी क्वालकॉम से 3,50,000 यूएस डॉलर का इक्विटी निवेश मिलेगा।
डीआईपीपी के बयान में कहा गया है कि देश की इस सबसे बड़े स्टार्टअप प्रतियोगिता ‘क्यूप्राइज मेक इन इंडिया’ में जीतने वाली कंपनी को पुरस्कार राशि के रूप में 3,50,000 डॉलर (दो करोड़ रुपये से अधिक) का इक्विटी निवेश मिलेगा।
डीआईपीपी व क्वालकॉम यह प्रतियोगिता ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह की तर्ज पर आयोजित कर रही है। देश को निवेश गंतव्य के रूप में प्रोत्साहित करने के लिए यह सप्ताह 13 फरवरी से मुंबई में शुरू होगा।
क्यूप्राइज मेक इन इंडिया से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी:
– प्रतियोगिता 04 फरवरी, 2016 से खुली है
– स्टार्ट-अप डीआईपीपी/मेक इंन इंडिया की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं
– आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी, 2016 है।
– डीआईपीपी शॉर्टलिस्ट की सूची 15 फरवरी, 2016 को घोषित करेगा।
– शॉर्टलिस्ट कंपनियों को 18 फरवरी, 2016 को ग्रांड फिनाले के दौरान अंतिम प्रस्तुतीकरण के आमंत्रित किया जाएगा।
– ज्यूरी में सरकार, उद्योग जगत और क्वॉलकम से नामी लोग होंगे।
– विजेता को 350,000 अमेरिकी डॉलर (2 करोड़ रुपये) का पुरस्कार मिलेगा।