देहरादून: धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों के सम्बन्ध में वन एवं वन्यजीव मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा अपने
आवास रेसकोर्स में आयोजित कर प्रेस वार्ता में प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में अब तक कई महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए है, जिसमें धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आन्तरिक मार्गों के निर्माण कार्यों हेतु 3 करोड़ 87 लाख स्वीकृत किये गये हैं तथा डाट काली मन्दिर के पास सुरंग निर्माण कार्य, विधानसभा धर्मपुर के अन्तर्गत 11 कब्रिस्तानों की चारदीवारी और निर्माण कार्य में ग्राम चांदाताल मेहूवाला में कब्रिस्तान की चाहरदीवारी का निर्माण कार्य 03.17 लाख, घिस्सरपट्टी में कब्रिस्तान की चारदीवारी हेतु 21.27 लाख, कारगी ग्राम मुस्लिम बस्ती में 26.16 लाख, लोहिया नगर में 26.87 लाख, ग्राम मोरोवाला में कब्रिस्तान की चाहरदीवारी, कमरा निर्माण हेतु 26.67 लाख, माजरा में चाहरदीवारी, कमरा निर्माण, व सोलर लाईट कार्य 39.56, मेहूवाला में 30.75, भारूवाला में 40.80 लाख, सेवलाकला में 39.47 लाख, ग्राम हरबजवाला 20.57 लाख तथा ग्राम चांचक में कब्रिस्तान की चाहरदीवारी, कमरा निर्माण व सोलर लाईट कार्य हेतु 47.47 लाख स्वीकृत कराये गये हैं। उन्होने कहा कि मुस्लिम बस्ती लक्खीबाग में सीवर लाईन के सुदृढीकरण हेतु जल निगम को 2 करोड़ तथा करगी में पेयजल लाईन बिछाने हेतु जल संस्थान को 4 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गयी है। लो.नि.वि विभाग द्वारा दोड़वाला बस्ती, मोथरोवाला में बैली बृज का निर्माण कार्य जल्द प्रारम्भ हो रहा है। उन्होने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में जो आन्तरिक मार्गों के निर्माण कार्यों में बंजारावाला आन्तरिक सड़क निर्माण हेतु 6.53 करोड़, ओगल भट्टा के आन्तरिक मार्गों हेतु 4.5 करोड़, दीप नगर के आन्तरिक मार्गों में 3.57 करोड़, क्लेमैन्टाउन कैन्ट में रिंग रोड (डकोटा, भारूवाला ओस्ला लाईन, जी.के.ओ आई सैनिक कालोनी ) निर्माण कार्य हेतु 2.17 करोड़, शान्ति विहार निकट विजिलेंस आफिस रोड निर्माण कार्य हेतु 1.21 करोड़ के कार्य कराये जा रहें हैं उन्होने अवगत कराया जो कार्य गतिमान है उनमें आशारोड़ी के आन्तरिक मार्गों 2.66 लाख, ग्रामसभा भारूवाला ग्रान्ट में 2.30 करोड़, शिवालिक एन्कलेव में 62 लाख, ग्राम मौहब्बेवाल चन्द्रबनी में 1.29 करोड़ ग्राम सभा सेवला कला में 1.59 करोड़, ग्राम सभा मेहूवाला ऋषिविहार 1.99 करोड़, रेसकोर्स सी ब्लाक में 2 करोड़, तथा विधानसभा के अन्तर्गत अन्य निर्माण कार्यों हेतु 1.84 करोड़ स्वीकृत किये गये हैं।
उन्होने बताया कि मलिन बस्ती के नियमितिकरण हेतु 50 करोड़ का प्राविधान वर्तमान वित्तीय वर्ष में किया गया है, जिसके लिए संसदीय सचिव/विधायक राजपुर विधानसभा क्षेत्र राजकुमार की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। उन्होने यह भी अवगत कराया है कि विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत एम.डी.डी.ए द्वारा 26 पार्कों के निर्माण कार्य कराये गये हैं। उन्होने क्षेत्र में बस्तियों के उपर गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइनों के स्थानान्तरण का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है जिसके लिए विद्युत विभाग को धनराशि दी जा रही है। उन्होने कहा कि विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत मोथरोवाला में सिचाई विभाग द्वारा पुश्ता एवं सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य कराये जा रहा हैं। उन्होने कहा कि विधानसभा धर्मपुर में अमृत योजना के अन्तर्गत सीवर, पेयजल एवं डेªनेज कार्य किये जाने हैं जिसमें सृष्टी विहार में सीवर कार्य, केदारपुर में सचिवालय कालोनी एवं कलैक्टेªट कालोनी टयूबैल, पम्प हाउस एवं उच्च जलाशय का कार्य, देहराखास वार्ड 42 में पेयजल निर्माण, देहरादून 23 जोन में पेयजल वितरण प्रणाली कार्य, धर्मपुर विधानसभा मे ंअनाच्छादित छूटे हुए क्षेत्र में वितरण प्रणाली कार्य, मुस्लिम कालोनी, केदारपुर रोड, शक्ति विहार, शिवकुंज कालोनी , नीलकंठ कालोनी, तरूण विहार, सिद्धेश्वर एन्कलेव, रेणुका विहार, बंगाली कोठी, एवं मधुर विहार निकट बंगाली कोठी में सीवर कार्य कराये जायेंगे। उन्होने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र का कोई भी हिस्ता विकास से अछूता नही रहेगा। उन्होने कहा कि उनका प्रयास आम जनमानस को विकास योजना से लाभान्वित करना है।