लखनऊः प्रदेश की जेलों में निरूद्ध बंदियों को मनोरंजन तथा शिक्षात्मक सूचना प्रदान करने के उद्देश्य से जिला कारागारों में बंदियों द्वारा स्वयं संचालित किये जाने वाले रेडियों स्टेशन की स्थापना को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
यह जानकारी पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार श्री आनंद कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि रेडियो स्टेशन स्थापित करने का मकसद जेल के माहौल में एक नये बदलाव को लाते हुए बंदियों में आत्मविश्वास और शिक्षा की अलख को जगाना है।
श्री आनंद कुमार ने बताया कि जिला जेल मैनपुरी तथा बिजनौर में बंदियों द्वारा स्थापित रेडियो स्टेशन सफलतापूर्वक चल रहे हंै। इसके साथ ही जिला जेल गोरखपुर में भी सम्पूर्ण कारागार की बैरकों में स्पीकर तथा अन्य उपकरण स्थापित करके विभिन्न चैनलों को सुनने की सुविधा का शुभारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि हाल ही मंे जिला जेल आगरा में भी रेडिया स्टेशन स्थापित किया गया है।