न्यू फरक्का एक्सप्रेस के बेपटरी होने के मामले में दो रेलकर्मियों पर गाज गिरी है। बछरावां केसीनियर सेक्शन इंजीनियर(सिग्नलिंग) विनोद शर्मा व कुंदनगंज के इलेक्ट्रिकल सिग्नल मेंटेनर अमरनाथ को सस्पेंड कर दिया गया है। डीआरएम, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मुताबिक दोनों की लापरवाही सामने आई है। वहीं, मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) एसके पाठक ने बृहस्पतिवार देर शाम हरचंदपुर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। जांच रिपोर्ट 15 दिन में आएगी।
मालदाटाउन से दिल्ली जा रही ट्रेन 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह हादसे का शिकार हो गई थी। हादसे को लेकर संयुक्त जांच रिपोर्ट बनाई गई थी, जिसमें दुर्घटना के लिए सिग्नल विभाग को जिम्मेदार ठहराया गया था।
हरचंदपुर में प्वाइंट नंबर 41बी मेन लाइन नंबर 2 के लिए बनाया गया था। जहां से न्यू फरक्का एक्सप्रेस को गुजरना था, जबकि इसके आगे का प्वाइंट ‘42बी’ भी लूपलाइन के लिए बना पाया गया। रिपोर्ट के अनुसार एक ट्रेन के लिए दो लाइनें बन गई थीं। एक ट्रेन के लिए दो लाइनें बनने पर स्टेशन मास्टर के कमरे में लगे इंडीकेटर ने फ्लैश करना शुरू कर दिया था। इसकी जानकारी पैनल काउंटर, पैनल पंजिका और स्टेशन मास्टर की रिलीफ डायरी में दर्ज है। अमर उजाला