ऋषिकेश: उत्तराखंड में चुनावी बिगुल बजते ही यहां चुनावी हवाएं तेज होती दिख रही हैं, यही कारण है कि राष्ट्रीय नेता अब पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. इसी कड़ी में 16 जनवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीर्थनगरी ऋषिकेश का रुख करेंगे.
यहां राहुल गांधी एक जनसभा और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी का यह दूसरा जनसभा संबोधन होगा, जिसके चलते सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये जा रहें हैं और इस बात का भी खास ध्यान रखा गया है कि किसी भी तरह की कोई हताहत न हो.
माना जा रहा है कि पार्टी के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ग्रास रुट के करीब 15 हजार कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. उसके साथ-साथ 10 हजार 700 बूथ व ग्राम कांग्रेस और 300 बाजार कमेटियों के अध्यक्ष व महामंत्रियों के भी आने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह और जोश देखा जा रहा है.
कविन्द्र पयाल
ब्यरो चीफ उत्तराखण्ड